इन्हें देख कर अक्सर लोग अफ़्रीकी,नीग्रो जैसे कमेंट कर देते हैं

बचपन में कई बार माँ से डांट पड़ती थी ये क्या हब्शियों की तरह खा रहे हो , जानते हैं ये हब्सी कौन हैं !!!

हब्सी या शिद्दी कम्युनिटी के लोग आज भारत में मुख्य रूप से गुजरात के जूनागढ़ के आस पास , कर्नाटक ,केरला और आंध्रा के कुछ इलाकों में बसें हैं जिनकी आबादी करीब पचास से साठ हजार के बीच होगी ।

Continue reading

सरकार चाइना से युद्ध करने पे आमादा थी

साठ के दसक में नेहरू के आंकलन के विपरीत चीन सिंगकियांग तिब्बत रोड के पश्चिम में सत्तर मील आगे बढ़ आया और चार हज़ार वर्ग किलो मीटर का क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिया ।

नेहरू और डिफेंस मिनिस्टर कर्षणा मेनन को जवाब देना मुश्किल हो रहा था ।

इस दौरान नेहरू ने तब के सेना प्रमुख पी एन थापर को इन पोस्ट को छुड़ाने का आदेश दे दिया

आर्मी चीफ ने नेहरू को आगाह किया ये बर्र के छत्ते में हाथ डालने जैसा काम होगा ।

Continue reading

लड़की जो मलाला नही बन पायी

बात नब्बे के दशक की है अमेरिका में उस समय बुश सीनियर प्रेसिडेंट थे और ईराक में सद्दाम हुसैन।

सद्दाम ने कुबैत पर क्ब्जा कर लिया था जो उस समय सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश हुआ करता था और जंहा अमेरिकी तेल कंपनियो ने भारी निवेश किया हुआ था और वंहा अमेरिका की पिट्ठू सरकार भी थी ।

बुश सीनियर मानवता को बचाने के लिये ईराक पे हमला करना चाह रहे थे पर सीनेट या अमेरिकी जनता का समर्थन नही जुटा पा रहे थे ।

इसी बीच पन्द्रह साल की एक लड़की नियाराह ने 10 ऑक्टोबर 1990 को वर्ड ह्यूमन राइट्स काकस के सामने एक टेस्टोमोनि दी ।

Continue reading